चूहे को घर और दुकान से भगाने का घरेलू उपाय।

कभी-कभी घर में चूहे इतना उत्पात मचाते हैं कि बहुत नुकसान कर देते हैं। अच्छे-अच्छे कपड़े नई किताबें कुतर देते हैं। लोगे बाजार से चूहे मारने वाली दवाई लाते हैं और घर में रख देते हैं। इससे छुआ भागता नहीं बल्कि मर जाता है। चूहे कभी-कभी घर के ऐसी जगह पर मर जाते हैं कि हमें पता नहीं चलता और बदबू आने लगती है। वैसे तो चूहा को मारना नहीं चाहिए क्योंकि धर्म के अनुसार चूहे गणेश जी की सवारी माने जाते हैं। इसलिए दोस्तों आज हम चूहे को मारने का नहीं बल्कि भगाने की घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन घरेलू उपाय को आजमाएं और घर से चूहे को भगाएं।
तंबाकू और बेसन,।   आपको तंबाकू बेसन और घी से एक के पेस्ट तैयार करना है। इस पेस्ट को घर के उस जगह पर रखना है जहां पर एक चूहा आते रहते हैं। इस पेस्ट में तंबाकू के कारण नशा जैसा हो जाता है। जैसे ही इस पेस्ट को चूहा खाए हैं तुरंत घर से बाहर भागने लगेंगे।
बनाने की विधि,। किसी कटोरी में है एक पुड़िया तंबाकू रख ले और उसमें दो चम्मच बेसन मिला लें। चूहे को आकर्षित करने के लिए इस कटोरी में एक चम्मच देशी घी डाल दें। अब तीनों को मिलाकर अच्छी से आटा की तरफ घुसकर लोई बना ले। अब आपका चूहा भगाने वाली दवा तैयार हो गया। इस पेस्ट को उस जगह पर रखें जहां चूहा आते जाते रहते हैं। भी के कारण चूहा इस पेस्ट को खाने लगेंगे। जैसे ही इस पेस्ट को चूहा खाएंगे वह तुरंत आपके घर से बाहर भाग जाएंगे। 3 से 4 दिन इससे नुस्ख का प्रयोग करें। इसके बाद आपके घर में चूहा कभी नहीं आएंगे।
प्याज और चाय पत्ती।    दोस्तों प्याज में ऐसा गंध होता है जो चूहे को अच्छा नहीं लगता है। इस कारण से चूहे घर से बाहर भागने लगते हैं।
बनाने की विधि,।   इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको एक कटोरी में प्याज का रस एक चम्मच चाय पत्ती तथा दो चम्मच बेसन मिलाना है। अब इन तीनों चीजों को मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को उस जगह पर रखें जहां से चूहे आते जाते रहते हैं। इस पेस्ट को खाते ही चूहे के शरीर में बेचैनी पैदा हो जाएगी और भागने लगे। दो से 3 दिन इस नुस्खे का प्रयोग करने से आपके घर में कभी चूहा लौट कर नहीं आएंगे।
स्प्रे के माध्यम से भगाए चूहे। चूहे भगाने के लिए अगर आप किसी तरह का मुस्कान नहीं बनाना चाहते तो आप स्प्रे के माध्यम से भी चूहे को भगा सकते हैं। यह बिल्कुल आसान तरीका है।
स्प्रे इस प्रकार तैयार करें।    इससे को तैयार करने के लिए आपको बाजार से तारपीन का तेल खरीदना होगा। इस तारपीन के तेल को किसी स्प्रे वाली बोतल में डाल दें। अब आपको यह करना है कि जिस जगह से चूहे आते जाते हैं वहां इस बोतल से स्प्रे कर दें। ऐसा करने से चूहे तारपीन के तेल के बदबू से भागने लगे हैं। 2 से 3 दिन तक आप पर तारपीन के तेल को स्प्रे करते रहे। फिर चूहे आपके घर में कभी नहीं आएंगे।
दुकान से चूहे भगाने का तरीका।
दोस्तों चूहे सबसे ज्यादा नुकसान करियाना स्टोर में करते हैं। दुकानदार चूहों से परेशान हो जाता है। और उन्हें मारने के लिए सोचने लगता है। लेकिन मैं आपको चूहे भगाने की उपाय बताने जा रहा हूं।
सामग्री,।  बेसन और डिटर्जेंट पाउडर, मच्छर मारने वाली अगरबत्ती।
किसी कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच डिटर्जेंट पाउडर तथा मच्छर मारने वाली दो अगरबत्ती एक साथ मिला दे। इन तीनों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इस पेस्ट को उस जगह पर आते हैं जहां से चूहे आते जाते रहते हैं। आप देखेंगे कि कुछ ही समय में आपके घर में या दुकान में चूहे नहीं आएंगे। क्योंकि इस पेस्ट में ऐसा दुर्गंध आता है जो चूहे को पसंद नहीं है। इसलिए इस पेस्ट के दुर्गंध से चूहे भागने लगते हैं।
आपको यह भी पसंद आ सकता है,फंगल संक्रमण से बचने का घरेलू उपाय

चूहे को अगर मारना चाहते हैं तो सावधान,।   कुछ लोग चूहे को मारने के लिए बाजार से जहरीली दवाइयां खरीद लाते हैं। इस दवा को किसी चीज में मिलाकर घर में रख देते हैं। जब चूहा आकर उसे खाता है तो मर जाता है। लेकिन ऐसी दवाइयों को घर में रखने पर बहुत खतरा है, अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो वह भी इससे दवा को उठाकर मुंह में डाल सकता है। इसलिए चूहों को मारने के लिए दवाइयों का नहीं बल्कि ऊपर बताए गए घरेलू नुस्खे का प्रयोग करके आप आसानी से चूहे को घर से भगा सकते हैं। यह आजमाया हुआ घरेलू उपाय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.