अनचाहे बालों को रिमूव करने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय।

दोस्तों बाल कभी-कभी ऐसी जगह पर उगने लगते हैं जिसे आदमी नहीं चाहता है। ऐसी जगह पर बालों के होने से देखने में अच्छा भी नहीं लगता है। ऐसे बालों को हटाने के लिए मर्द और महिलाएं तरह-तरह की केमिकल वाली दवाई लगाकर परेशान हो जाते हैं लेकिन वह बाल फिर उगने लगता है। आज मैं आपको अनचाही जगह पर उगने वाले बालों के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर के आए हैं। इस नुस्खा का प्रयोग वर्षों से होते आ रहा है लेकिन जानकारी की अभाव में लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
कच्चे पपीता का लेप।
कच्चे पपीता में एक ही एंजाइम प्रोपेन पाया जाता है जिसकी खासियत है कि यह हेयर फलिक्ल को कमजोर कर देता है जिससे बाल आसानी से हट जाते हैं। लगातार इस तरह इस्तेमाल करने पर उसे जगह से बालों का उगना भी बंद हो जाता है। यह जानकारी इंटरनेशनल जर्नल आफ फार्मास्यूटिकल से ने सन 2007 में एक शोध में पाया था।
प्रयोग करने की विधि।
कच्चे पपीता को सिलवट पर पीसकर पेस्ट की तरह बना लीजिए। इस कच्छे पपीता के पेस्ट में किसी और चीज को मिलने की जरूरत नहीं होती है। जब आपका यह कच्चा पपीता पेस्ट तैयार हो जाए तो अनचाहे जगह पर उगने वाले बालों के ऊपर लगा दें। 20 से 25 मिनट लगाकर सूखने दिया जाए। सूख जाने के बाद इसे रगड़कर साफ करेंगे। ऐसा करने से पपाया नामक एंजाइम के कारण बाल कमजोर हो जाते हैं और फिर उसे जगह पर उगना बंद कर देते हैं। अनावश्यक जगहों पर बालों को हटाने के लिए यह अनुष्का बहुत कारगर और आजमाया हुआ नुस्खा है।
Not, अनावश्यक जगह पर बालों को हटाने का यह नुस्खा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं करता है। इसलिए सावधानी बरतने की कोई जरूरत नहीं है। इस नुस्खा को लगाने के बाद 20 से 25 मिनट तक सूखने के बाद आप रगड़ कर साफ कर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.